Ranchi: जेल में बंद ग्रामीण विकास के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जमानत दे दी है. जस्टिश अभय ओखा की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए जमानत दी है.
बता दे कि 22 फरवरी 2023 को वीरेंद्र राम को रांची के अशोक नगर स्थित आवास से ईडी ने गिरफ्तार किया था. वीरेंद्र राम के ठिकानों में छापेमारी के दौरान ईडी को करीब 40 लाख से अधिक के कैश एवं डेढ़ करोड़ के जेवरात मिले थे. ईडी ने उनके करीब एक दर्जन लग्जरी वाहन भी बरामद किया था. ईडी ने 21 अप्रैल 2023 को वीरेंद्र राम, उनके भाई आलोक रंजन, वीरेंद्र राम की पत्नी राजकुमारी देवी एवं पिता गेंदा राम के खिलाफ ईडी की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था. ईडी ने वीरेंद्र राम की 39.28 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की थी. जब्त की गई संपत्ति वीरेंद्र द्वारा टेंडर में कमीशन से अर्जित करने का आरोप है.