Ranchi: चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में पाकुड़ एसपी कार्यालय में चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई. सोमवार को चुनाव की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक में एसपी प्रभात कुमार के अतिरिक्त पारा मिलेट्री फोर्स के 8 समादेष्टा एवं 33 कंपनी कमांडर उपस्थित थे. बैठक में विशेष पर्यवेक्षक ने सुरक्षा बलों के आवासन स्थल पर उपलब्ध कराए गए मूलभूत सुविधाओं के संबंध में सभी पदाधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही फोर्स डिप्लॉयमेंट प्लान की विस्तृत समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.