Ranchi: गढ़वा पुलिस ने राहुल कुमार हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. वही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. मृतक को आरोपी अपने गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था. मना करने के बाद भी मिलता था. इसी वजह से योजनाबद्ध तरीके से मृतक को शराब पिलाया, नशे में धुत्त होने पर टांगी से काटकर हत्या कर दी. आरोपी मोहन पासवान नगर उँटारी थाना क्षेत्र के अहिपुरवा का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी, घटना के समय आरोपी के द्वारा पहना कपड़ा एवं जुता और डिस्पोजल गिलास एवं शराब के लिए इस्तेमाल प्लास्टिक का बोतल पुलिस ने बरामद किया है. सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने बताया कि 15 नवम्बर को नगर उँटारी थाना क्षेत्र के अहिपुरवा स्थित दो रेलवे लाईन के बीच अज्ञात शव मिलने की सुचना मिली. सत्यापन के क्रम में शव की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गई. मृतक राहुल कुमार की माँ मुनी देवी के फर्दब्यान के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारदार हथियार से मारकर हत्या कर देने के आरोप नगर उँटारी थाना (कांड सं0-231/2024) मामला दर्ज किया गया. कांड के अनुसंधान के लिए एसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम अनुसंधान करते हुए तकनीकी साक्ष्य एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य व चश्मदीद गवाह के आधार पर मोहन पासवान को गिरफ्तार किया. मोहन पासवान ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि राहुल कुमार का उसके गर्लफ्रेंड के साथ अवैध संबंध था. जिसे इन्होंने रंगे हाथ पकड़ा था और मना करने के बावजूद राहुल कुमार उसकी गर्लफ्रेंड के साथ बातचीत करता था. और चोरी छिपे मिलता था. जिसे प्लानिंग के तहत 14 नवम्बर की रात्रि करीब 11:00 बजे अहिपुरवा दोनों रेलवे लाईन के बीच शराब पिलाकर एवं मौका पाकर अपने दोस्त राहुल कुमार को बेहरमी से टांगी से काटकर हत्या कर दिया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed