Ranchi: पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत् अजीत पीटर डुंगडुंग को जैप-5 का समादेष्टा बनाया गया है. वही जैप डीआईजी पटेल मयूर कनैयालाल को रेल डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. डीजीपी के आदेश पर आईजी मानवाधिकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. संबंधित पदाधिकारी अविलम्ब प्रभार ग्रहण करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय ने मांगा है.