Chandi Dutta Jha
Ranchi: जमशेदपुर में चुनाव ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त साहिबगंज के दो पुलिसकर्मी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. दोनो पुलिसकर्मी को जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में स्थित बूथ पर तैनात किया गया था. हवलदार कांति प्रसाद से जब अनुपस्थित रहने का कारण पूछा गया तो उसने कहा मैं विधायक का बॉडीगार्ड हुँ तथा मेरी विधानसभा चुनाव डियूटी से नाम वापस लेने के लिए एसपी से बात हो गई. इसके बाद जादूगोड़ा थाना प्रभारी के रिपोर्ट के आधार पर दोनो पुलिसकर्मी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार 12 नवम्बर को निरीक्षण के दौरान 46-पोटका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जादूगोड़ा थाना में पड़ने वाले कलस्टर बेसिक स्कुल, डोरकासाई के अंतर्गत बुथ सं0-141 उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रतिनियुक्त हवलदार कान्ति प्रसाद एवं हवलदार रविन्द्र कुमार शर्मा को अनुपस्थित पाया गया. इस संबंध में उक्त बुथ पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एएसआई उदय राम से उनलोगों के बारे में पुछताछ किया तो एएसआई ने बताया कि हवलदार कान्ति प्रसाद के मोबाईल से संपर्क किया तो उन्होने बताया कि मैं विधायक का अंगरक्षक हुँ तथा मेरी विधानसभा चुनाव डियूटी से नाम वापस लेने के लिए एसपी से बात हो गई है. तथा हवलदार रविन्द्र कुमार शर्मा के मोबाईल से संपर्क किया तो उन्होनें बताया कि मैं रास्ता में हूँ शाम तक पहुँच जाउँगा. थाना प्रभारी जब हवलदार कान्ति प्रसाद के मोबाईल में संपर्क किया तो उक्त बात को ही दोहराया गया तथा हवलदार रविन्द्र कुमार शर्मा के मोबाईल में संपर्क किया तो उन्होनें बताया की मै रास्ते में हूँ रात तक पहुँच जाउँगा. पुनः समय करीब 10:30 बजे रात को दोनो पुलिसकर्मी से संपर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु उक्त दोनों के द्वारा कॉल का कोई जवाब नहीं दिया गया न ही अपने-अपने कर्तव्यस्थल पर उपस्थित हुए. इसके बाद एसएसपी ने दोनो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.