Ranchi: बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले फर्जी आधार पासपोर्ट बनाने का खुलासा ईडी ने किया है. मौके पर से प्रिंटिंग मशीन, आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोफार्मा, मुद्रण पत्र बरामद किया है. मंगलवार सुबह से झारखंड और बंगाल में 17 स्थानों पर चल रहे छापेमारी में फर्जी आधार कार्ड, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकदी, आभूषण समेत अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई है. ईडी की टीम पाकुड़ जिले के टाउन थाना क्षेत्र के हिरनन्दनपुर पंचायत के आदर्शनगर जंगलीपीर तल्ला में अल्ताफ शेख के घर पर से भी कई समान बरामद किया है. रांची के बरियातू स्थित होटल स्काईलाइन और अश्वि डायग्नोसिस समेत अन्य जगहों पर भी रेड की. इस दौरान होटल के रजिस्टर की तलाशी ली गई. जानकारी के मुताबिक ईडी सीमा पार से घुसपैठ से जुड़ी अवैध वित्तीय गतिविधियों में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों और संगठनों की जांच कर रही है. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क में आगे के लिंक और वित्तीय रिकॉर्ड को उजागर करने में जुटी है.

बरियातू थाने में दर्ज मामले के आधार ओर जांच कर रही है ईडी

बता दे कि रांची पुलिस वेश्यावृत्ति मामले में छापेमारी के दौरान कुछ महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था. जांच में पता चला कि गिरफ्तार महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए बांग्लादेश से लाया गया था. एजेंट के माध्यम से महिलाओं को जंगल के रास्ते बांग्लादेश से सीमापार कर कोलकाता लाया गया. फिर उनके फर्जी पहचान पत्र बनवाकर उन्हें रांची बुलाया गया. एजेंटों की मदद से इन बांग्लादेशियों के भारतीय नागरिकता के फर्जी दस्तावेज बनवाए गए. 6 जून को बरियातू पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी दर्ज की गई. इस प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने मामला दर्ज किया. ताकि झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ और तस्करी से जुड़ी एक कथित घटना की जांच की जा सके.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed