Ranchi: बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी की टीम मंगलवार को बंगाल और चुनावी राज्य झारखंड के करीब डेढ़ दर्जन ठिकाने पर रेड कर रही है. ईडी ने सितंबर में पीएमएलए के तहत एक मामला दर्ज किया था, जिसमें झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ की जांच के दौरान काले धन का खुलासा हुआ था. झारखण्ड की राजधानी राँची, पाकुड़ और पश्चिम बंगाल में यह रेड चल रही है. राँची में ईडी की टीम ने बरियातू स्थित होटल स्काई लाइन समेत कई ठिकाने पर छापामारी कर रही है.
गौरतलब है कि 16 सितम्बर को ईडी ने झारखण्ड में बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी और संदिग्ध घुसपैठ के मामले की जांच के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. बरियातू थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी मामला दर्ज किया था. एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की थी, जो काम की तलाश में दलालों की मदद से बांग्लादेश से भारत में कथित तौर पर घुसपैठ कर आई थी. इन महिलाओं को बरियातू इलाके में एक रिसॉर्ट में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था. पुलिस प्राथमिकी में शिकायतकर्ता महिला के हवाले से कहा गया है कि उन्हें ब्यूटी सैलून में नौकरी दिलाने का वादा करके वेश्यावृत्ति के लिए बांग्लादेश से भारत लाया गया था. एजेंटों की मदद से बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी दस्तावेज पर नागरिकता दिया जा रहा है. ईडी के अनुसार ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले एजेंटों के संबंध में जांच करना जरूरी है, जिनका उद्देश्य ब्लैक मनी बनाना और अन्य आपराधिक गतिविधियां करना है. ईडी का आरोप है कि जिसके जरिए कथित तौर पर ब्लैक मनी बनाई गई. इसके लिए एक व्यापक जांच जरूरी है।