Ranchi: हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र में वर्षों से मादक पदार्थ कारोबार करने वाले दो आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपी में इचाक थाना क्षेत्र के अमित कुमार और बरही थाना क्षेत्र के बरहीडीह निवासी राहुल कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 8 लाख कीमत के 78 ग्राम ब्राउन शुगर, 100 ग्राम गांजा, 1 ईलेक्ट्रोनिक वेट मशीन, स्कूटी और 1 लाईटर पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि ईचाक थाना क्षेत्र के सूर्य मन्दिर के नजदीक 2 लोग अवैध मादक पदार्थ की बिक्री कर रहा है. सूचना पर एएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में इचाक थाना प्रभारी दलबल के साथ छापामारी टीम सूर्य मन्दिर के ग्राउन्ड में दोनो आरोपी की तलाशी ली. आरोपी के पास से 78 ग्राम ब्राउन शूगर, 100 ग्राम गांजा, ईलेक्ट्रोनिक वेट मशीन समेत अन्य समान बरामद किया गया. पूछ-ताछ के क्रम में आरोपी ने पुलिस को बताया कि ये ईचाक थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहो में जाकर ब्राउन शुगर की बिक्री विगत कई वर्षों से करता आ रहा है. आरोपी के निशानदेही पर और कई जगहों पर छापामारी की जा रही है.