Ranchi: हजारीबाग के चौपारण थाना पुलिस ने फॉर्च्यूनर में लोड 2.40 करोड़ के अफीम जप्त किया है. यह खेप खूंटी से हरियाणा और पंजाब ले जाया जा रहा था. पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो कई वर्षों से यह कारोबार कर रहा था. आरोपी के निशानदेही पर पुलिस रांची स्थित आवास से 29.3 लाख नगद समेत दो वाहन जप्त किया है. मूलरूप से चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के लटमा निवासी आरोपी विजय कुमार वर्तमान में रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के जानकी नगर रोड नम्बर-6 में रह रहा है. शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए हजारीबाग एसपी ने बताया कि 7 नवम्बर को यह खुफिया सूचना प्राप्त हुयी कि दिल्ली कोलकाता हाईवे स्थित हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र से एक फॉचूर्नर वाहन में अवैध रूप से भारी मात्रा में अफीम लोड कर बिहार की ओर ले जाया जा रहा है. सूचना पर बरही एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम चौपारण थाना क्षेत्र के केन्दुआ मोड़ के पास जीटी रोड पर बिहार की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनो का विधिवत रूप से सघन जाँच प्रारम्भ किया गया. जाँच के क्रम में फॉर्च्यूनर (PB- IIDC-8302) के वाहन चालक को रुकने का ईशारा किया गया तो वह वाहन भगाने का प्रयास करने लगा. परन्तु आगे-पीछे वाहन रहने के कारण वह अपने गाड़ी को भगा नहीं पाया. जब वाहन की सघन जॉच की गई तो विभिन्न जगहों से सीट के नीचे 5 पैकेट चेचिस के नीचे दोनो साईड बनाये गये स्पेशल बॉक्स से 16 पैकेट अफीम की बरामद किया गया. आरोपी से जब पुलिस कड़ाई से पूछ-ताछ की तो उसने बताया कि खूँटी जिले के विभिन्न जगहो सें अफीम को लाया है जिसे वह पंजाब एवं हरियाणा में सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा है. यह कार्य वह विगत कई वर्षों से करता आ रहा है. इसी अवैध व्यापार से इसके द्वारा रॉची में एक आलिशान मकान बनाया गया है. तत्पश्चात आरोपी के निशानदेही पर उसके रॉची स्थित आवास पर छापामारी करने पर पुलिस को 29.3 लाख नगद,1 क्रेटा कार तथा 1 बुलेट बाईक बरामद किया गया. उक्त काण्ड में संलिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश के लिये खूँटी जिले के साथ-साथ पंजाब एवं हरियाणा में छापामारी की जा रही है.