Ranchi: झारखंड में VIP की सुरक्षा डियूटी के लिए पूर्व से लगातार डियूटी कर रहे पदाधिकारियों को ही प्रतिनियुक्त करने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. इन वजहों से सुरक्षा की निगरानी रखने के बजाय खुद ही सुरक्षा के लिए खतरा बन जाता है. ऐसे पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त नही करने का आदेश मुख्यालय ने दिया है. इसको लेकर जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी, एसएसपी, एसपी और पुलिस के अन्य विंग के प्रमुखों को आदेश की प्रति भेजी गई है. आदेश के अनुसार ऐसा प्रकाश में आया है कि वीआईपी की सुरक्षा डियूटी के लिए पूर्व से लगातार डियूटी कर रहे पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर दिया जाता है. लगातार डियूटी में रहने से पदाधिकारी शारीरिक एवं मानसिक तौर पर थकान अथवा अस्वस्थ महसुस करने लगते है. जिसके कारण वे सजगता से डियूटी करने के बजाय डियूटी के दौरान ही कही आराम करने की कोशिश करते हैं. परिणागरवरूप वीआईपी डियूटी के दौरान पूरी राजगता से अपने कर्त्तव्य का निर्वहन नहीं कर पाते हैं एवं सुरक्षा की निगरानी रखने के बजाय खुद ही सुरक्षा के लिए खतरा बन जाते हैं. वीआईपी ड्यूटी लगाते समय संबंधित पदाधिकारी का कार्यभार का आकलन करने का निर्देश दिया है. ताकि बहुत ज्यादा काम करने वाले पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त न किया जाय.