Ranchi: जामताड़ा एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर साईबर अपराध थाना प्रभारी, बंगाल के वीरभूम साईबर थाना प्रभारी,  लोकपुर थाना प्रभारी और बागडेहरी थाना प्रभारी दलबल के साथ  बागडेहरी थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ाबेडिया में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध करते सोहाग मंडल और जयदेव मंडल को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 8 मोबाइल, 13 मोबाइल सिम और 82,000 रु पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में आरोपी के विरूद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना (कांड संख्या 71/24)  में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी गैस कनेक्शन का बिल जमा नहीं करने तथा गैस कनेक्शन काटने का मैसेज देकर तथा खुद को किसी गैस कनेक्शन विभाग का अधिकारी बताकर सब्सीडी देने के नाम पर ठगी करता था. साथ ही CREDIT, DEBIT CARD बंद होने की बात बताकर लोगों को फोन करके सोलह अंक का ATM No, CVV No, एवं OTP No. प्राप्त कर विभिन्न E WALLET एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में TRANSFER कर साईबर ठगी करता था.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed