Ranchi: सीबीआई ने अवैध खनन घोटाले मामले में रांची, गुमला, साहिबगंज समेत बंगाल बिहार के 20 ठिकानों पर 60 लाख नगद, 2 किलो से अधिक ज्वेलरी, 61 गोली बरामद समेत अन्य समान बरामद किया है. मंगलवार को सीबीआई की अलग अलग टीम ने अवैध पत्थर खनन से जुड़े एक मामले में झारखंड, बिहार और बंगाल 20 ठिकानों की तलाशी ली. रांची में तीन, गुमला में एक और साहेबगंज में तेरह, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दो और बिहार के पटना में एक ठिकाने पर तलाशी ली गई. इस दौरान 60 लाख रुपये से अधिक नकद, 1 किग्रा से अधिक सोना, 1.2 किग्रा चांदी, सोने के आभूषण, मोबाइल, 9 एमएम का 61 गोली, संपत्तियों से संबंधित बिक्री विलेख, निवेश और शेल कंपनियों से संबंधित दस्तावेज, समझौता पत्र और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं. सीबीआई को जांच में पता चला कि साहेबगंज जिले में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हुआ है. इससे सरकार को राजस्व का भी हानि हुआ है. यह भी पता चला है कि सत्ताशीर्ष से जुड़े रसूखदार व्यक्ति और कंपनी इसमे शामिल था. प्रारंभिक जांच में ऐसे साक्ष्य मिले है. आज की तलाशी उन संदिग्धों के परिसरों में की गई. जिनकी भूमिका आगे की जांच के दौरान सामने आई है.बता दे कि सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया था.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed