Ranchi: पलामू पुलिस ने मारपीट कर जबरन मतदान करने का पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में दो सगा भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वाट्सएप, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से 76 डालटनगंज भंडरिया विधानसभा क्षेत्र चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी बादल सिंह और उसका भाई गोलू सिंह ने अपने ही गांव के सरयु चौधरी नामक व्यक्ति को मारपीट कर जबरन कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रत्याशी के एन त्रिपाठी को मतदान करने का विडियो प्रचारित एवं प्रसारित किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस वायरल वीडियो का तत्काल सत्यापन किया. सत्यापन के क्रम में पाया गया कि उक्त विडियो वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव की है. इस संबंध में पीडित व्यक्ति एवं आस पास के लोगो से भी सम्पर्क करने पर उक्त विडियो वर्ष 2019 के विधानसभा का बताया गया. जिसे वर्तमान में असामाजिक तत्वों के द्वारा आम मतदाताओं को दिगभ्रमित करने के उदेश्य से वायरल किया जा रहा है.