Ranchi: गढ़वा के नगर उंटारी थाना पुलिस ने बिलासपुर चेक पोस्ट पर स्कॉर्पियो में सीट के नीचे मॉडिफाई कंटेनर से शराब बरामद किया है. बरामद शराब यूपी से बिहार जा रहा था. पुलिस संगठित गिरोह से जुड़े दो अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तार आरोपी में पवन कुमार, रजनीश कुमार ठाकुर और कुणाल कुमार का नाम शामिल है. सभी आरोपी बिहार के छपरा जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर के रहने वाले है. स्कॉर्पियो (BR-02PA-5372) और उसके कंटेनर से 1.30 लाख के After Dark Blue Rare Grain Whisky 180 ml का 450 पीस बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी दीपक पांडेय को सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कॉर्पियो वाहन अवैध विदेशी शराब लेकर विंडमगंज से गढ़वा की ओर आ रही है. एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ के नेतृत्व में गश्ती दल के द्वारा बिलासपुर चेक पोस्ट में चेकिंग करना प्रारंभ किया गया. चेकिंग के क्रम में विंडमगंज की तरफ से एक स्कॉर्पियो काफी तेजी से आया और चेकिंग कर रहे पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो वाहन के चालक एवं उसमें बैठे दो अन्य व्यक्ति भगाने का प्रयास करने लगे जिसे सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ा गया. स्कॉर्पियो का जांच करने पर पाया गया कि गाड़ी के बीच सीट के नीचे वाले भाग को काटकर मॉडिफाई किया हुआ है एवं नट बोल्ट से कसा हुआ है. नट बोल्ट को खोलने पर गाड़ी का बीच सीट के नीचे का बना कंटेनर खुल गया जिसमें अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस शराब  एवं वाहन को जप्त कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ये संगठित गिरोह के सदस्य हैं. जो गाड़ियों को मोडिफाइड करके कंटेनर बनाते हैं और मॉडिफाइड गाड़ी में अवैध विदेशी शराब को उत्तर प्रदेश से बिहार ले जाकर मनमाने दामों में बेचते हैं.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed