Ranchi: रामगढ़ जिले के बड़गांव-चैनपुर मुख्य पथ पर कोयला लदा दो ट्रक वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने जप्त किया है. वही दो आरोपी को भी पुलिस गिरफ्तार किया है. इनमे बोकारो जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के रहने वाले चालक उमाशंकर प्रसाद और ट्रक के मालिक सह चालक मैनेजर यादव का नाम शामिल है. पुलिस कोयला लोड दोनो ट्रक (JH01BB 6257 और JH02R6533) को बजी जप्त किया है. पुलिस के अनुसार बीती रात करीब 2:20 बजे रामगढ़ एसपी को गुप्त सूचना मिली कि बोकारो की तरफ से दो ट्रक अवैध कोयला लेकर घाटो के रास्ते से गुजरने वाले हैं. सूचना पर वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. ओपी प्रभारी दलबल के साथ बड़गांव-चैनपुर मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग लगाया. उसी दौरान दो ट्रक तेज़ रफ़्तार से बोकारो की तरफ से आ रहे थे, जो पुलिस को देखते ही ट्रक को तेज़ गति से भगाने का प्रयास करने लगे. लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से कोयला लोड दोनों ट्रकों को पकड़ा गया. ट्रक में लदे कोयले के संबंध में वैध कागजात की मांग करने पर कागजात प्रस्तुत किए गए, जिसकी वैधता 24/10/024 को ही समाप्त हो गई थी. इसके बाद दोनों ट्रकों को कोयला लदा सहित जप्त कर थाना परिसर पर लाया गया. पूछताछ के क्रम में ट्रक चालक ने बताया कि एक ही चालान में एक से अधिक ट्रिप कर अधिक मुनाफा कमाते हैं.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed