Ranchi: लातेहार व्यवहार न्यायालय के सामने गुमटी से पुलिस 1.25 किग्रा गांजा बरामद किया है. वही पांडेयपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले दुकानदार रवि शेखर कुमार को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही 51250 रुपए नगद भी पुलिस जप्त किया है. लातेहार एसपी को मिले गुप्त सूचना में एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम यह कार्रवाई की है.