Ranchi: चाइबासा के कराईकेला थाना क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलो ने नक्सली के डंप किये गये SLR मैगजीन एवं गोली बरामद किया है. कोल्हान इलाके में भाकपा नक्सली के विरुद्ध लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. बीते सोमवार को एएसपी अभियान के नेतृत्व में झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ-157 BN एवं सैट-58 के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए कराईकेला थाना क्षेत्र के ग्राम भरनिया, लक्ष्मीपोसी, बांझीकुसुम, कराईकेला, कनसोरा, इन्दुवा, जोजोदागढ़ा, बांद्रागाड़ा, कुला इलाके में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया. सर्च अभियान के दौरान कराईकेला थाना क्षेत्र के केराबीर पहाड़ी की उत्तरी तलहटी में कुर्जुली गाँव के बांद्रागाड़ा टोला के समीप 2 नक्सल डम्प से 3 SLR मैगजीन एवं 125 पीस 7.62 mm SLR गोली बरामद किया गया. इलाके में नक्सल विरोधी अभियान जारी है.