Chandi Dutta Jha
Ranchi: झारखंड पुलिस को शेयर मार्केट समेत अन्य जगह निवेश के नाम पर ठगी से बचाने के लिये जागरूक किया जायेगा. हाल ही में इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय इस तरह का फैसला लिया है. सभी जिलों के एसपी को पुलिस मुख्यालय ने ठगी से बचाने को लेकर जागरूक करने का टास्क दिया है. डीजीपी के निर्देश पर आईजी मुख्यालय ने इस बाबत सभी जिलों के एसपी को पत्र भी भेजा है. जिसके अनुसार झारखंड पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी अधिक लाभ पाने की लालसा में अन्य व्यक्त्तियों के प्रलोभन में आकर शेयर मार्केट या अन्य जगह बिना गहराई से जानकारी प्राप्त किये अपनी मेहनत की जमापूँजी निवेश कर देते है. जिससे उन्हें आर्थिक क्षति का सामना करना पडता है. पुलिस मुख्यालय में प्रतिनियुक्त एक आरक्षी के साथ भी इस प्रकार की घटना घटित हुई है. इस प्रकार के मामलों से अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारी और पुलिसकर्मी को जागरूक करें ताकि भविष्य में कोई पुलिस पदाधिकारी, कर्मी धोखे या बहकावे में आकर अपनी मेहनत की कमाई न गवाएं.