Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी रंची में पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. आदेश को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. जारी आदेश के अनुसार अगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है. साथ ही निर्देश दिया जाता है कि जितने भी पुलिस पदाधिकारी अवकाश उपभोग के लिए प्रस्थान किये है. वे 24 घंटा के अंदर अपने कर्तव्य पर योगदान देना सुनिश्चित करेंगे. सभी एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर प्रवर-प्रथम को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है.