Patna: समस्तीपुर के ताजपुर पुलिस अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त दो पुलिसकर्मियों रविवार हो आपस मे उलझ गये. छुट्टी को लेकर हुए विवाद मारपीट तक पहुंच गई. इसमें एक सिपाही का माथा फट गया. जिसे सहकर्मियों ने सदर अस्पताल भर्ती कराया. जख्मी सिपाही की पहचान औरंगाबाद जिले के असलेमपुर निवासी शशिकांत राय के रूप में हुई है. ताजपुर अंचल पुलिस कार्यालय में रीडर के पद पर तैनात शशिकांत अवकाश पर घर जाने के लिए आवेदन दिया था. अंचल कार्यालय में पदस्थापित उसके एक सहकर्मी ने भी अवकाश के लिए आवेदन किया. इसी बात पर रविवार को दोनों के बीच नोकझोंक हो गयी. फिर हाथापाई हो गयी. इस दौरान सहकर्मी ने उसे मारकर जख्मी कर दिया. घटना को लेकर पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव करण कुमार और उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने वरीय पदाधिकारियों से इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है.