Ranchi: राजधानी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद उग्रवादी और गैंगस्टर द्वारा जज की हत्या की योजना की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया है. मामले को लेकर खेलगांव थाना में एसआई राजेश की जांच रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपी में पीएलएफआइ के उग्रवादियों व अमन साहू गिरोह से जुड़े गैंगस्टरों का नाम शामिल है. जो टेरर फंडिंग का आरोपी है. इसमे एनआइए के केस में बंद सोनू पंडित, निवेश कुमार पोद्दार, प्रभु प्रसाद साहू, मनोज कुमार चौधरी और एटीएस के केस में बंद चंदन कुमार साहू को आरोपी बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक 18 अक्तूबर को पुलिस को एक गुमनाम आवेदन मिला था. जिसमे बताया गया था कि जेल में बंद कैदियों द्वारा एनआइए कोर्ट के जज की हत्या की योजना तैयार की गयी है. इसके लिए प्रभु प्रसाद साहू और निवेश कुमार पोद्दार ने जेल से इलाज के बहाने रिम्स जाकर बिहार के शूटरों को 75 लाख रुपये दिये. जज की हत्या के लिये 2 करोड़ खर्च करने योजना के साथ बिहार के शूटर को हत्या का जिम्मा दिया गया. मामले को लेकर एसआई राजेश कुमार ने जेल जाकर छानबीन की. जेल में बंद सोनू पंडित, निवेश कुमार पोद्दार, प्रभु प्रसाद साहू, चंदन कुमार साहू और मनोज कुमार चौधरी से पूछताछ की तो साजिश में अपनी संलिप्तता से इंकार किया. फिलहाल पूरे मामले की विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है.