Ranchi: आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पलामू पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार की रात मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न होटलों में सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाना और चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना था. मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी देवदत्त पोद्दार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटलों के रजिस्टरों की जांच की और ठहरे हुए लोगों से पूछताछ की. हर होटल के कमरों की बारीकी से जांच की गई और ठहरे हुए व्यक्तियों के पहचान पत्रों को सत्यापित किया गया. इसके साथ ही होटल संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने होटलों में आने वाले सभी मेहमानों की जानकारी और पहचान की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें. यह सर्च अभियान विधानसभा चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु चलाया गया.