चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने अजय कुमार सिंह को बनाया डीजीपी, अधिसूचना जारी

Ranchi: चुनाव आयोग के निर्देश पर झारखंड सरकार ने अजय कुमार सिंह को नया डीजीपी बनाया है. वर्तमान डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. बता दे कि चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार को डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया था. साथ ही कार्रवाई की रिपोर्ट भी राज्य सरकार को तलब किया गया था. आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि अनुराग गुप्ता की जगह सबसे वरिष्ठ आईपीएस को डीजीपी का प्रभार सौंपे.  विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे. पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

You missed