Ranchi: 19वीं झारखण्ड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट-2024 का उद्घाटन गृह सचिव वंदना दादेल ने किया. जैप-1 में आयोजित समारोह में डीजीपी अनुराग गुप्ता, डीजी मुख्यालय आर के मल्लिक, डीजी रेल मुरारी लाल मीणा, एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर, एडीजी जैप प्रिया दुबे, आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंज सहित पुलिस महकमें के सभी आला अधिकारी सहित अन्य शामिल थे. मुख्य अतिथि गृह सचिव वंदना दादेल ने अपने अभिभाषण में परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को शुभकामना दी.  15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली पुलिस ड्यूटी मीट में पुलिस निरीक्षक तथा अवर पुलिस निरीक्षक कोटि के पदाधिकरियों के लिए विधि विज्ञान परीक्षा (लिखित), लिफ्टिंग पैकिंग एवं प्रदर्शों का अग्रसारण, मेडिको लीगल परीक्षा, पुलिस फोटोग्राफी, क्राइम इन्वेस्टीगेशन लॉ रूल्स तथा कोर्ट जजमेंट, अंगुलांक विज्ञान प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा तथा एएसआई एवं साक्षर पुलिस कर्मी के लिए पुलिस पोट्रेट, ऑब्जर्वेशन, कम्प्यूटर साक्षरता, एण्टी सबोटेज चेक एवं कम्प्यूटर साक्षरता विषयों पर परीक्षा होगी. इस चार दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट में दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र राँची, कोयला क्षेत्र बोकारो, संथाल परगना क्षेत्र दुमका, उतरी छोटानागपुर क्षेत्र हजारीबाग, पलामू क्षेत्र डालटनगंज, कोल्हान क्षेत्र चाईबासा एवं अपराध अनुसंधान विभाग सहित श्वान दस्ता की टीमें भाग ले रही है. परीक्षा के उपरांत परीक्षक मंडल द्वारा सभी विषयों पर उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन कर एक राज्य स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा. चयनित टीम जनवरी मे राँची में ही होने वाली 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में झारखण्ड पुलिस का प्रतिनिधित्व करेगी.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed