Patna: गोपालगंज में शराब और गांजा करोबार में संलिप्त थानेदार पिंटू कुमार, सुनील कुमार, और मनोज कुमार को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. यादोपुर थाना अध्यक्ष पिंटू कुमार पर 270 किग्रा जब्त गांजा को 70 किलो 900 ग्राम की बरामदगी दिखाने और बाकी गांजा बेचने का आरोप है. गांजा तस्कर रितेश सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने गांजा यादोपुर थानाध्यक्ष के सहयोग से खरीदा था. कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार और विशंभरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पर शराब माफिया मुकेश यादव से पैसे लेकर संरक्षण देने का आरोप है. शराबबंदी वाले बिहार में भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की करतूत सामने आने पर गोपालगंज एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए न सिर्फ सस्पेंड किया. बल्कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने का आदेश दे दिया है.गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित के मुताबिक मनोज कुमार सिंह और कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा शराब तस्कर मुकेश कुमार यादव से पैसे लेकर संरक्षण दिए जाते थे. शराब तस्कर से मोटे पैसे के बदले में उसे शराब की तस्करी करने की इजाजत दी जाती थी. एसपी ने जांच के बाद यह कड़ी कार्रवाई की है. तीनो थानेदार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.