Ranchi: गिरीडीह बिरजापुर में सुरेश मोदी के मकान में 13 अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. धनबाद के मतारी फुटबाल मैदान से पकड़े गये आरोपी ने इसका खुलासा किया है. गिरफ़्तार आरोपी में धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के मतारी निवासी मो0 मोहतमीम, करण दास उर्फ दास बाबु, श्यामडीह निवासी मो० गुलजार अंसारी और कतरास थाना क्षेत्र के मो0 हातिम का नाम शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर बिना नम्बर का बाईक, एक टीवीएस रेडर (JH-10CX-8434), लुटे गये 55,000 रूपये. 5 मोबाईल और एक चाकू पुलिस ने बरामद किया है. मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए गिरीडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि 2/3 जनवरी की रात्रि को बिरनी थाना क्षेत्र के बिराजपुर स्थित सुरेश मोदी के मकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. सुरेश मोदी के फर्दबयान के आधार बिरनी थाना (कांड सं०-04/2025) में अज्ञात 8 अपराधियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया. घटना के उद्भेदन के लिये बगोदर सरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. तकनीकी साक्ष्य, गुप्त सूचना एवं वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिये छापामारी किया गया. छापामारी के कम में धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के ग्राम मतारी फुटबाल मैदान में छापामारी कर मो० मोहतमीम, गुलजार अंसारी, हातिम एवं करण दास उर्फ दास बाबू को पकडा गया. कडाई से पुछताछ करने पर चारों अपराधियों ने डकैती की घटना में अपना संलिप्ता स्वीकार किया. और पुलिस को बताया कि इस डकैती की घटना को 13 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था. घटना के पूर्व सुरेश मोदी के मकान को इन लोगो ने रात में रेकी किया था. घटना की रात करीब 8:30 बजे सभी अपराधी सुरेश मोदी के घर से करीब 1.5 किमी पश्चिम दिशा में स्थित जंगल में पूरी योजना को तैयार कर रात करीब 1:00 बजे सुरेश मोदी के घर पर पहुँचे तथा चारों तरफ देखरेख के लिये एवं पुलिस की गतिविधि की निगरानी के लिये दो लोगो को लगा दिया. इसके बाद घर के पीछे बाड़ी की तरफ से बॉस के सीढ़ी के सहारे लॉन में पहुंचे. लॉन के दरवाजा को खोलकर सीढ़ी से नीचे उतरे. घर में सोये एक बुजुर्ग गका कमरा खुला हुआ था जिसे हथियार का भय दिखाकर घर के अन्य सदस्यों के बारे में पूछकर उपर पहली तल्ला पर लाकर कमरा में सोये उनके बेटो का दरवाजा खुलवाकर सभी को हथियार के बल पर पीछे हाथ बांध दिया. घर की महिला एवं बच्चों को डराकर घर के अलमारी में रखे आभूषण एवं पैसा के साथ साथ घर में स्थित किराना दुकान के गल्ला में रखे पैसे को लेकर चले गये. जाते समय धमकी भी दिया कि इसकी सूचना पुलिस को नहीं देगें. मो० मोहतमीम पर कतरास, मो० गुलजार अंसारी पर निमियॉघाट, कतरास, जोडापोखर, बंगाल के पुरुलिया और मो0 हातिम पर सरिया और बंगाल के नरेन्द्रपुर थाना में मामला दर्ज है.