Ranchi: अफीम के विरुद्ध चलाये गये अभियान में खुंटी पुलिस ने चार थाना क्षेत्र से 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है. खुंटी एसपी अमन कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में अफीम की खेती के विरूद्ध सायको, अड़की, मारंगहादा एवं मुरहू थाना क्षेत्र से 7 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. सायको थाना पुलिस ने पीडीहातु के रहने वाले सिरका पाहन को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर तीन मामले दर्ज है. अड़की थाना पुलिस ने बाड़ीनीजकेल टोली लेप्सर के रहने वाले गुरुदेव नाग को गिरफ्तार किया है. मुरहू थाना पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनमें मुरहू थाना क्षेत्र के दीपक कुमार नाग, मारा ओडेया, गोले अडेया और मानसिद्ध पाहन का नाम शामिल है. मारंगहदा थाना पुलिस ने देव निवासी आरोपी जोहन टूटी को गिरफ्तार किया है.