Ranchi: जामताड़ा पुलिस ने बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के आमझरिया स्थित जंगल में छापेमारी कर पुलिस ने 3 साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जामताड़ा एसपी को मिलने गुप्ता सूचना पर पुलिस मुरतेजीम अंसारी, जैनुल अंसारी और लालु अंसारी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा का रहने वाला है. आरोपी के पास से 6 मोबाइल और 9 सिम पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में तीनों आरोपी के विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना (कांड संख्या 04/25) में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी मैजिश्पिन एप से फोंपे में 2,000 रूपया का कैश बैक का मैसेज लोगो को भेजता था. इसके बाद मैसेज एक्सेप्ट करने के लिए बोलता था. जैसे ही मैसेज कोई एक्सेप्ट करता था, आरोपी के मैजिश्पिन एप में पैसा आ जाता था. आरोपी मुख्यतः बंगाल, यूपी, बिहार और कर्नाटक के लोगो को शिकार बनाता था.