Ranchi: बिजली तार काटने वाले चोर गिरोह का गुमला के भरनो थाना पुलिस ने उद्भेदन किया है. वही गिरोह में शामिल चार अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के निशानदेही पर रांची स्थित कबाड़ी दूकान से चोरी का तार पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी में गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के पहाड़केशा के रहने वाले मुर्शिद बक्श, रांची के चनहों थाना क्षेत्र के मेलानी निवासी सेराज अंसारी, बेड़ो थाना क्षेत्र के कटहल टोली निवासी शेख तैफुल उर्फ पप्पू और चचकोपी निवासी तौशिफ मल्लिक का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदही पर चोरी की गयी बिजली की तार, 4 मोबाइल और घटना में प्रयुक्त वाहन का 2 पीस नंबर प्लेट पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 11 दिसम्बर को भरनो थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने रायकेरा जंगल से बनटोली तक करीब 4.5 किलोमीटर तक 11 के डब्ल्यू के विधुत तार काटकर चोरी कर ली. चोरी किये गये तार की अनुमानित मूल्य करीब 2,50,000 रूपया बताया गया है. इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा गुमला के कनीय विधुत अभियंता वैकुंठ दास के लिखित आवेदन के आधार पर भरनो थाना ₹काण्ड संख्या-65/2024) में मामला दर्ज करते हुये अनुसंधान प्रारंभ किया गया. वही गुमला एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था. छापामरी दल तकनीकी एवं वैज्ञानिक स्त्रोत के आधार पर पूछ-ताछ के लिए मुर्शिद बक्श को थाना लाया. पूछ-ताछ के क्रम में इन्होने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार करते हुये इस काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मीयों के बारे में बताया साथ हीं बेचे गये बिजली तार के बारे में पुलिस को जानकारी दी. जिसके निशानदेही पर राँची के एक कबाड़ी दूकान से चोरी कि गयी बिजली तार बरामद किया गया. साथ हीं घटना में शामिल अन्य तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इन सभी ने अपने-अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में भरनो थाना के अलावे लोहरदगा जिले के भण्डरा थाना एवं चाईबासा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में विधुत तार चोरी करने की बात बतायी. चारों अपराधियों की गिरफ्तारी से झारखण्ड राज्य अंतर्गत विधुत तार चोरी के एक अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. वही गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.