Ranchi: माओवादी को मजबूत करने के लिये फंडिंग के आरोप में बोकारो जिले के गोविन्दपुर (बी) के बच्चा सिंह को एनआईए ने गिरफ्तार किया है. आरोपी झारखंड सीपीआई (माओवादी) के साजिश मामले में मुख्य आरोपी है. बच्चा सिंह उर्फ बच्चा बाबू सिंह माओवादी और उसके शीर्ष नेताओं से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था. वह संगठन की विचारधारा को बढ़ावा देने और झारखंड और अन्य स्थानों पर इसकी गतिविधियों को मजबूत करने के लिए धन एकत्र करने में शामिल था. शनिवार को एनआईए की आठ सदस्यीय टीम बोकारो नक्सली समर्थकों की जानकारी खंगालने पहुंची थी. गोमिया के चतरोपट्टी में एनआईए की टीम कई लोगो से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की. इस दौरान कई लोगो के मोबाइल भी जप्त किये गये.