Ranchi: लातेहार पुलिस ने गार्ड बालगोविंद साहू की हत्या का खुलासा करते हुए पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है. गार्ड बालगोविंद की हत्या लेवी के लिए क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से एसजेएमएम के नाम पर पर्चा फेंक कर की गई थी. गिरफ्तार आरोपी में लातेहार थाना क्षेत्र के भूसुर निवासी भुनेश्वर सिंह उर्फ अंकित, रमेश सिंह उर्फ गुल्टन, पिपरागढ़ निवासी छोटेलाल उराँव, रामचन्द्र उराँव और सनोज उराँव का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 3 भरथुआ बंदूक, 2 मोबाईल फोन और 1 टांगी पुलिस ने बरामद किया है. शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए लातेहार एसपी ने बताया कि 26 दिसम्बर की रात औरंगा नदी पर बन रहे पुल के नाईट गार्ड बालगोविन्द साहु को लेवी के लिए अज्ञात अपराधियों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दिया था. अपराधियों ने घटनास्थल पर झारखण्ड संघर्ष जनशक्ति मोर्चा (एसजेएमएम) के लेटर पैड पर पर्चा लिखकर घटना की जिम्मेदारी संगठन के प्रदीप सिंह के द्वारा लिया गया था. मृतक के पुत्र प्रदीप साहु के टंकित आवेदन के आधार पर लातेहार थाना (कांड 211/24) में मामला दर्ज किया गया. वही मामले के उद्भेदन के लिए लातेहार एसडीपीओ के नेतुत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. एसआईटी टीम मामले के उद्‌भेदन के लिए लगातार सूचना एकत्र कर छापामारी में जुटी थी. अनुसंधान के क्रम में बीती रात को छापामारी के क्रम में पांच संदिग्धों को भुसुर, पिपरागढ़ा, केन्दुआही गांव से गिरफ्तार किया गया. पुछताछ एवं अनुसंधान में ज्ञात हुआ की सभी पाँचों आरोपी गार्ड की हत्या में शामिल था. अनुसंधान में भी ये बात सामने आयी है कि सभी आरोपी घटना के दिन घटनास्थनल पर थे. पांचों आरोपी ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में इस कांड में सम्मिलित होने की बात को स्वीकार किया. और पुलिस को बताया कि प्रदीप गंझू उर्फ प्रदीप सिंह उर्फ प्रदीप जी के साथ लेवी के लिये क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से एसजेएमएम के नाम पर पर्चा फेककर गार्ड को बेरहमी से हत्या किया था. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं टांगी को बरामद किया गया है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed