Ranchi: भीख मंगवाने एवं मोबाइल चोरी करने का गिरोह चलाने वाले सरगना को रांची के लालपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सरगना चंद पैसे देकर बच्चों का इस्तेमाल करता है. गिरफ्तार आरोपी में साहेबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाबूपुर निवासी शिवजी महतो व विधि विरुद्ध एक बालक शामिल है. पुलिस के अनुसार मोराबादी मैदान में आयोजित खादी व सरस मेला में निगरानी एवं विधि-व्यवस्था डियूटी के दौरान मेला के मुख्य द्वार के बाहर बापू बाटिका के पास कुछ लोग के द्वारा एक बालक को मोबाइल चोरी करने के आरोप में पकड़ कर रखा गया था. जिसके पास से 3 मोबाइल बरामद हुआ. उस बच्चा से पूछने पर चोरी करने की बात स्वीकार किया तथा बताया कि शिवजी महतो एवं देव कुमार साहेबगंज से गरीब बच्चों को पैसे का लोभ देकर लाता है और यहाँ पर भीख मंगवाने एवं मोबाइल चोरी करने का गिरोह चलाया जाता है. जिसमें कई बच्चों को शामिल है. बच्चों को हेहल, बॉसटोली, रॉची में किराये के मकान में रखता है. निरूद्ध बालक के निशानदेही पर सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हेहल बांसटोली स्थित शिवजी महतो के कमरे की तलाशी लिये जाने पर एक बैग में करीब 27 एण्ड्रॉयड मोबाइल एवं एक Hero कंपनी का की-पेड मोबाइल बरामद किया गया. जिसके संबंध में पुछने पर वह स्वंय एवं बच्चों द्वारा चोरी कर लाये गये मोबाइल होने की बात बताया. तत्श्पचात शिवजी महतो को गिरफ्तार किया तथा एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया. इस संदर्भ में लालपुर थाना (कांड सं0-01/2025) में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शिवजी महतो पूर्व में दो बार जेल जा चुका है.