Ranchi: टोटो चलाने के आड़ में वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपी को रांची के तुपुदाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के कुम्हार मोड़ के रहने वाले बलवंत सिंह, रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के ओटीसी ग्राउंड के पास रहने वाले रौशन कुमार सिंह और गोंदा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस केंद्र के पास रहने वाले राहुल कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया एक पिकउप (JHO2Z-3063), एक देशी कट्टा, एक गोली और चोरी का एक स्कूटी (JH01BJ-2468) पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार वादी सुब्रतो गुहा के द्वारा चोरी का पिकअप(JH02Z-3063) के साथ तीनो आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया. कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया गया कि हमलोग टोटो चलाने का काम करते है. 29 दिसम्बर की रात को हमलोग देशी कट्टा और एक गोली तथा मास्टर चाभी साथ लेकर गाड़ी चोरी करने के लिए इंड्रस्टिर्यिल एरिया पहुँचे तथा पिकअप वाहन को चोरी कर ले गये. उनके निशानदेही अपराध स्वीकार किया गया. तीनो के निशानदेही पर एक देशी कट्टा एवं एक राउण्ड गोली कोतवाली थाना (काण्ड सं0- 353/24) में चोरी गये स्कुटी (JH01BJ-2468) बरामद किया गया. इस संबंध में अलग से आर्म्स एक्ट के अंतर्गत काण्ड दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है. इन लोगो के द्वारा पुर्व मे भी नग़ड़ी थाना (काण्ड सं0- 234/24) 29 दिसम्बर को डकैती से जुड़े घटना मे संलिप्त होने की बात बतायी है.