Ranchi: खूंटी में अफीम के विरुद्ध चलाये गए अभियान का असर अब दिखने लगा है. स्थानीय लोग खुद ही अफीम के फसल को नष्ट कर रहे है. रविवार को खूँटी थाना क्षेत्र के ग्राम चालम में ग्रामीण अपने से अफ़ीम के फसल को विनष्ट कर थे.
ग्राम पोसाया, चालम, चालम bartoli मिलाकर क़रीब 10 एकड़ से ज़्यादा एरिया में फसल विनष्ट किया गया. इसके अलावे तिन्तिला पंचायत के ग्राम रायतोड़ांग में ग्रामीणों के द्वारा अपने से ट्रैक्टर चलाकर करीब 22 एकड़ में लगे अवैध अफीम के खेती को विनिष्टीकरण कर दिया गया.