Ranchi: साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं के बीच, एक साल में जामताड़ा पुलिस ने 222 ठगों को गिरफ्तार कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. इस अभियान में पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने विभिन्न प्रकार की ठगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. जिससे सैकड़ों पीड़ितों को राहत मिली. वर्ष 2024 में साईबर अपराध के विरूद्ध उपलब्धि जामताड़ा जिला के साईबर अपराध के मामलों पर जामताड़ा एसपी के निर्देश पर साईबर अपराध पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने के लिए की गई कार्यवाही एवं उपलब्धियां में एक है. इस वर्ष जामताड़ा पुलिस 80 मामले दर्ज किये. 222 आरोपी को गिरफ्तार किया. 735 मोबाइल व 1069 सिम जप्त किया गया. 123एटीएम कार्ड, 56 पासबुक, 3 लैपटॉप,18 चेकबुक, 32 मोटरसाईकिल, 2 चारपहिया वाहन, 1 वाई फाई डोंगल, 42 पैन कार्ड, 55 आधार कार्ड, 14 वोटर कार्ड बरामद किया गया. साइबर अपराधियो के ठिकाने से 28,59,300 नगद राशि बरामद किया गया. साइबर अपराध में प्रयोग होने वाले 3628 सिम ब्लॉक कराया गया. वही 9 अपराधियो को सजा सुनाया गया.
साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता
पुलिस केवल ठगों को पकड़ने में ही नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करने में भी सक्रिय है. सोशल मीडिया के माध्यम से वे लगातार लोगों को साइबर ठगी के प्रकारों और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं. पुलिस समाज के विभिन्न वर्गों में जागरूकता फैलाने का काम कर रही है. यह टीम स्कूलों, विश्वविद्यालयों और सोसायटियों में जाकर लोगों को साइबर ठगी के प्रति जागरूक करती है. जो पुलिस की सजगता का एक और उदाहरण है.