Ranchi: गैंगस्टर प्रिंस खान के निर्देश पर घटना को अंजाम देने वाले गणेश सहित आधा दर्जन अपराधी को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के गिरफ्तारी से पुलिस कई मामलों का उद्भेदन किया है. गिरफ्तार आरोपी में कतरास थाना क्षेत्र के भगत मुहल्ला के रहने वाले गणेश गुप्ता, कलाली फाटक के नजदीक रहने वाले भण्डारीडीह के रहने वाले अजय सिंह, निचितपुर बस्ती के रहने वाले बिट्टु उर्फ सागर मल्लाह, मधुबन थाना क्षेत्र के फुलवाड़ी टांड़ के रहने वाले करण सिंह राजपुत और पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के भैरोपुर निवासी देव उर्फ भीम उर्फ प्रियेष कुमार सिंह उर्फ राहुल का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 1 स्वीफट डिजायर कार, एक पल्सर, तीन पिस्तौल, 16 गोली और सात मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए धनबाद एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि प्रिंस खान गिरोह के कुछ अपराधी हथियार के साथ लैश होकर कही हत्या या फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले हैं. सूचना पर टीम गठित कर पुरे जिले की नाकाबंदी कर चेकिंग प्रारंभ किया गया. इसी क्रम में केंदुआडीह थाना क्षेत्र के शिमलाबहाल ब्रिज के पास वाले स्थान से राजेश कुमार बधावन, अजय कुमार सिंह एवं सागर कुमार मल्लाह उर्फ बिटटू को एक स्वीफट डिजायर कार से हथियार गोली मोबाईल इत्यादि के साथ गिरफतार किया गया. साथ हीं कतरास थाना क्षेत्र के निश्चितपुर रेलवे साइडिंग के पारा स्थान से गणेश गुप्ता व करण सिंह को बाइक से भागने के क्रम में पीछा कर पकड़ा गया. जिनके पास से भी हथियार गोली बरामद हुआ. इसके साथ हीं सूचना पर उनके एक अन्य सहयोगी प्रियेश कुमार सिंह को धनबाद बस स्टैंड से गिरफतार किया गया. इस संबंध में केंदुआडीह थाना (कांड संख्या 128/24 दिनांक) तथा कतरास थाना (कांड संख्या 376/24) में दो अलग अलग मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपने को प्रिंस खान गिरोह का सदस्य बताते हुये अभी तक हाल के दिनो मे 13 दिसम्बर को बरबडडा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में सीमेंट व्यापारी चेतन महतो के उपर हुयी फायरिंग, तेतुलमारी थाना क्षेत्र के रेलवे साइडिंग में 2 दिसम्बर को हुयी फायरिंग तथा बलियापुर थाना क्षेत्र के मार्शलिंग यार्ड में कार्यरत मजदूर को 19 दिसम्बर को प्रिंस खान के ईशारे पर गोली मारने की बात स्वीकार की है. पूछताछ में कई अन्य अपराधियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. वर्तमान में गणेश गुप्ता प्रिंस खान का खास जो उसके निर्देश पर सभी घटनाओं को शूटरों एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था कर अंजाम दिलवाया है. गणेश 26 सितम्बर को जेल से जमानत से बाहर निकला था. तथा छुटते ही इन घटनाओ को संगठित तरीके से अंजाम दिये है. गणेश के विरूद्ध हत्या, लूट, रंगदारी एवं फायरिंग सहित विभिन्न धाराओं में कुल 13 से अधिक कांड दर्ज है. कई मामले में जेल गया है. अन्य अपराधियो के विरूद्ध भी विभिन्न धाराओं में कई कांड पूर्व से दर्ज हैं. करण सिंह को छोडंकर सभी पूर्व मे जेल जा चुके हैं.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed