Ranchi: रिकॉर्ड रूम के बड़ा बाबू और उनके सहयोगी को 6500 रुपये घुस लेते धनबाद एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने जिला अभिलेखागार यानी पुराने डीसी ऑफिस स्थित रिकॉर्ड रूम में प्रधान सहायक (बड़ा बाबू) के पद पर तैनात संजय कुमार और उसके सहयोगी सोमनाथ चटर्जी को 6500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपी को एसीबी की टीम अपने साथ ले गई है.