Ranchi: बिहार के चाचाजी के संरक्षण में चल रहे इंटरस्टेट शराब तस्कर गिरोह का हजारीबाग पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. भारी मात्रा में बिहार शराब बनाने का समान की थी तैयारी हालांकि पुलिस इसे नाकाम कर दिया. वही इंटरस्टेट गिरोह से जुड़े आधा दर्जन आरोपी को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपी में पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा थाना क्षेत्र के राजपुरा निवासी मनप्रीत सिंह, गढ़वा जिले के रेहला थाना क्षेत्र के सबोना निवासी रियाजुद्दीन अंसारी, बिहार के समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के मसना निवासी राजो महतो, मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के मल्हा मांझी, कन्हाई मांझी और उमेश ठाकुर का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 650 प्लास्टिक जार में स्प्रीट, लोडर गाडी (BR31GB-65781), पिकअप (BR06M-2374) और BR06GB-9028 में 150 गैलेन में भरा स्त्रीट भरा हुआ पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना पर 15 माईल के गोदाम में चेकिंग किया गया. चेकिंग के क्रम में गोदाम में 650 प्लास्टिक के जार में स्प्रीट, गोदाम में लोडर गाडी, गोदाम में 2000 लीटर की एक टंकी पानी से भरा हुआ, पिकअप, हाईवा गाडी में 150 गैलेन में भरा स्प्रीट जप्त किया गया. वही आधा दर्जन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह कारोबार बिहार के चाचाजी के संरक्षण में होता है. यह बडी खेप नये वर्ष में बिहार भेजा जाना था.