Ranchi: लातेहार थाना क्षेत्र के उलगाड़ा गांव निवासी वार्ड सदस्य बाल गोविंद साव की हत्या उग्रवादियों ने टांगी से काटकर कर दी. घटना बीती रात की है. मृतक उलगाड़ा गांव में औरंगा नदी पर बना रहे पुल निर्माण कार्य में मुंशी का काम करते थे. बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने लेवी के लिए वार्ड सदस्य की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक पुल निर्माण कार्य के साइडिंग पर बाल गोविंद तथा एक अन्य मुंशी रुके हुए थे. इसी दौरान करीब आधा दर्जन की संख्या में झारखण्ड संघर्ष जन्म मुक्ति मोर्चा के उग्रवादी घटना स्थल पर पहुंचे और मुंशी बाल गोविंद को पकड़ कर अपने साथ नदी के किनारे ले गए. वहां बाल गोविंद साव की जमकर पिटाई की. इसके बाद टांगी से काटकर हत्या कर दी. उग्रवादियों ने घटनास्थल पर प्रदीप सिंह के नाम से एक पर्चा भी फेंककर घटना की जिम्मेदारी ली है. पर्चा के अनुसार ठेकेदार की गलती के कारण मुंशी की हत्या की गई है.
वहीं, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव को उठाने से मना कर दिया. ग्रामीणों मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी के साथ 10 लाख रुपए मुआवजा की मांग कर रहे है.
घटना की पुष्टि करते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि देर रात मुंसी की हत्या की गई है. प्रदीप सिंह नाम से किसी संगठन के बारे में कोई जानकारी नही है. घटना को आपराधिक या उग्रवादी ने अंजाम दिया है. यह अबतक अस्पष्ट नही हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.