Ranchi: रामगढ़ के कुज्जु ओपी पुलिस ने यूपी नम्बर के ट्रक में लोड 25 टन कोयला जप्त किया है. जप्त चौदह चक्का ट्रक महुआटुंगरी के नजदीक लावारिश हालत में खड़ा था. इस संबंध में माण्डू (कुज्जू) थाना (काण्ड सं0-260/24) में बीएनएस की विभिन्न धारा, कोल माईन्स एक्ट एवं भारतीय वन अधिनियम के तहत के 8 नामजद एवं अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि कोल माफियाओं के द्वारा माण्डू (कुज्जू) ओपी के ग्राम-महुआटुंगरी के आस-पास एक ट्रक में अवैध कोयला लोड कर छिपाकर रखा गया है. जिसे बाहर भेजने की तैयारी है. सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस को एक टीम योजनाबद्ध तरीके से बीते रात 11ः00 बजे ग्राम-महुआटुंगरी के आस-पास अलग-अलग स्थान पर छापामारी किया. इसी क्रम में एक चैदह चक्का ट्रक (UP67AT-3022) देखा गया. जिसका बीच वाला एक चक्का खुला हुआ था. वाहन का तलाशी लेने के क्रम में करीब 25 टन कच्चा कोयला लोड पाया गया.