Ranchi: देवघर से धनबाद के तरह जा रही गाड़ी के स्टेपनी से देवड़ी मोड़ के नजदीक आयकर विभाग के क्विक रिस्पॉन्स टीम ने 25 लाख रुपये जप्त किया है. फिलहाल रुपए के स्रोतों की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से धनबाद की तरफ जा रही एक गाड़ी में रुपए ले जाया जा रहा है. सूचना पर आयकर विभाग ने देवघर धनबाद मार्ग में पड़ने वाले पुलिस थाने को सूचना दी. साथ ही आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम गूगल मैप के जरिये सभी मार्गो पर नजर रख रही थी. आयकर विभाग के सूचना पर गिरिडीह जिले में देवरी थाना क्षेत्र स्थित देवड़ी मोड़ के पास गाड़ी को रोक कर पुलिस जांच की. हालांकि पुलिस को रुपए नहीं मिला तो वाहन को छोड़ दिया. इस बीच आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची और उक्त वाहन की जांच की. जांच के दौरान गाड़ी में रुपए नहीं मिले तो स्टेपनी खुलवाया. तो 25 लाख रुपए जब्त किए गए.