Ranchi: रामगढ़ थाना पुलिस बहु के हत्या के आरोप में जेल में बंद फौजी के घर से लाइसेंसी रायफल समेत अन्य समान चोरी करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शशि कुमार रामगढ़ थाना क्षेत्र के पारेबस्ती पानी टंकी के पास का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया लाईसेंसी राईफल, हीटर, 6 पीस स्टील का गमला, गैस चुल्हा, लोटा, DVD Player और एक ट्राली बैग पुलिस ने बरामद किया है. घटना की जानकारी देते हुए मंगलवार को रामगढ़ एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़ थाना (कांड सं0 259/2024) में दर्ज मामले में संलिप्त आरोपी चोरी की लाईसेंसी राईफल को पारेबस्ती पानी टंकी के पास झाड़ियों में छुपा कर रखा है तथा राईफल बिक्री के लिए किसी व्यक्ति से बात चीत कर रहा है. सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम छापेमारी के लिए पानी टंकी पारेबस्ती के पास पहुंची तो आरोपी पुलिस को देख कर तेजी से भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेर कर पकड़ा गया. आरोपी पूछताछ करने पर बताया कि अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर फौजी रमेश राय के घर से चोरी किया था. आरोपी के निशानदेही पर पारेबस्ती पानी टंकी के पास स्थित झड़ियों से चोरी गया लाईसेंसी राईफल बरामद किया गया. साथ हीं रमेश राय के घर से चोरी गई अन्य घरेलु सामानों को पकड़ाये युवक के किराये के घर से बरामद किया गया.
बता दे कि फौजी रमेश राय अपने बहु के हत्या के आरोप में जेल में बंद है. अगस्त में सन्दिग्ध अवस्था मे बहु का शव बरामद किया गया था.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed