Ranchi: अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी आ चुके है एवं मतदान के लिए मॉक पोल की प्रक्रिया अभ्यर्थियों के पोलिंग एजेंट के समक्ष शुरू कर दी गई है. सभी मतदान केंद्रों पर अंदर एवं बाहर की ओर हाई डेफिनेशन वाले कैमरे लगे है जिसके वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के स्तर से की जा रही है. बता दे कि आज झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है.