Ranchi: गुमला रायडीह थाना क्षेत्र में यात्री बस से तीन आरोपी को अफीम के साथ पुलिस गिरफ्तार किया है. वही मांझाटोली चेक पोस्ट पर एसएसटी की टीम ट्रक एवं पिकअप से 3.86 लाख नगदी भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी में छत्तीसगढ़ के जयपुर जिले के जयपुर नगर निवासी रमेश राम, रायपुर जिले के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र स्थित गांधीनगर निवासी शत्रुघ्न केसरवानी और सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र स्थित ढोडीबहार निवासी इंद्रजीत सिंह का नाम शामिल है. पुलिस 506 ग्राम अफीम के साथ शिवनाथ बस (CG-14MT-7799) को जप्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार बीती रात गुमला एसपी को गुप्त सूचना मिली कि शिवनाथ बस से अफीम ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर SST प्वांइंट मांझाटोली मे शिवनाथ बस को जॉच के लिए रोका. जाँच के क्रम मे ड्राइवर सीट के पीछे के डिक्की से एक प्लास्टिक में पेक किया हुआ 506 ग्राम अफीम बरामद किया गए. चालक रमेश राम, दूसरा चालक-शत्रुधन केशरवानी एवं खलासी इन्द्रजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे मांझाटोली चेक पोस्ट से चेंकिग के क्रम में ट्रक एवं पिकअप से 3,86,100 रूपया बरामद किया गया.