Ranchi: बोकारो पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी प्रमोद शर्मा बीएस सिटी थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-2 का रहने वाला है. आरोपी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 8 एमएम का दो गोली और 8 एमएम का 2 मिस्फायर गोली पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार बीते शाम संध्या गस्ती में भ्रमणशील एसआई बिरेन्द्र खाखा को गुप्त सुचना मिला कि को-ऑपरेटिव मोड़ के आसपास एक व्यक्ति अपने कमर में एक देशी कट्टा लेकर घुम रहा है. जो कभी भी अप्रिय घटना कारित कर सकता है. सुचना पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम को- ऑपरेटिव स्थित शराब दुकान के पास पहुंचे तो देखे कि शराब दुकान के पास खड़ा आरोपी पुलिस बल को अपने तरफ आते देखकर तेजी से सेक्टर 2/ए की तरफ भाग रहा है. सशस्त्र बल एवं गठित टीम के पदाधिकारी आरोपी को खदेड़कर पकड़ा. तलाशी लेने पर उसके कमर के दाहिने साईड के पैन्ट में खोसा हुआ एक देशी कट्टा जिसके बैरल में 8 mm का जिन्दा कारतूस एवं बाये पैकेट से 8 mm का दो जिन्दा कारतूस एवं 8 mm का मिस फायर 2 कारतूस बरामद किया गया.