Ranchi: पलामू से बनारस भेजे जा रहे गांजा के साथ दो तस्कर शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में हबीस अंसारी, दिलीप कुमार और पिंटू कुमार का नाम शामिल है. सभी आरोपी पांकी थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के पास से 8.959 किग्रा गांजा और 3 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार पलामू जिले में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन के सामने स्थित नवनिर्मित भवन के पास तीन व्यक्ति अवैध रूप से गांजा की खरीद-बिक्री करने वाले हैं. सूचना पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित पुलिस टीम मौके पर पहुंच छापेमारी की गई तो तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. तत्पश्चात पुलिस टीम ने सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर तीनो आरोपी को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान हबीस अंसारी के पास से मोबाइल एवं टूरिस्ट बैग से 6 पॉकेट गांजा व दीलिप कुमार के पास से मोबाइल एवं 3 पॉकेट गांजा बरामद किया गया. वही पिंटू कुमार के पास से मोबाइल बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि पांकी थाना क्षेत्र के गंगवार जंगल के रहने वाले मिथलेश भुईया ने उन्हें यह 9 पैकेट गांजा बनारस में रहने वाले अमित कुमार गुप्ता को सप्लाई करने के लिए दिया था.