Ranchi: पलामू के सदर थाना क्षेत्र में NH निर्माण कार्य में लगे मजदूर को गोली मारने एवं लेवी की मांग करने वाले शूटर समेत दो अपराधी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में शुभम और आकाश कुमार का नाम शामिल है. दोनो आरोपी शहर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर एक पिस्टल, तीन गोली, एक खाली मैगजीन, दो मोबाइल और एक बाइक पुलिस ने बरामद किया है. बुधवार को घटना की जानकारी देते हुए पलामू एसपी ने बताया 7 जनवरी को सदर थाना (कांड सं० 04/2025) में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सुमन सेन के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि NH निर्माण कार्य में लगी कंपनी के चुकरू स्थित नव-निर्मित टोल प्लाजा पर अपराधियों ने एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया तथा वादी के मोबाइल पर फोन कर लेवी की मांग की. इस मामले में नामजद आरोपी में राहुल सिंह, मयंक सिंह, अमन साव गैंग, और दो अज्ञात बाइक सवार शामिल है. गुप्त सूचना मिली कि इस घटना में संलिप्त शूटर शुभम रेडमा की ओर घूम रहा है. सूचना पर एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार समेत सामान बरामद किया गया.