Ranchi: चाइबासा के सोनुवा थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता चाइबासा पहुंचे. उन्होंने कहा छह सुरक्षाबलों का हौसला अफजाई करने पहुंचे है. सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन चलाया, जिसमे दो टॉप नक्सली मारे गए. मारे गये नक्सली जोनल कमेटी सदस्य संजय गंझू पर कराईकेला और टोन्टो थाना में पांच मामले दर्ज है. वही एरिया कमेटी सदस्य हेमन्ती मंझियाईन पर चाइबासा, गिरीडीह, बोकारो, सराईकेला जिले के विभिन्न थाना में 21 मामला दर्ज है. सर्च के दौरान हथियार भी बरामद हुए है. और बहुत बड़ी संख्या में मेटेरियल मिला है. जिससे कि इन सभी की पोल खुल चुकी है. नक्सलियों के फोटो, एड्रेस समेत सबकी सारी डिटेल हमारे पास आ गई है. इस डिटेल को आने के बाद बांकियों का सफाया भी होने वाला है.
मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, दो इंसास, 313 गोली समेत भारी मात्रा में समान बरामद
नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि 15 लाख के इनामी रीजनल कमेटी मेंबर अमित मुण्डा अपने दस्ता सदस्य जोनल कमेटी मेंबर संजय गंझू, सबजोनल कमेटी मेंबर प्रभात मुण्डा उर्फ मुखिया, सालुका कायम, हेमन्ती मंझियाईन एवं अन्य नक्सली पोड़ाहाट वन क्षेत्र सोनुवा थाना क्षेत्र के ग्राम विलायती टोला, लोजों, कुदाबुरू, जोजोदा, केराबीर नचलदा एवं झरगॉव के आस-पास भ्रमणशील है. उक्त दस्ता एक बड़ा घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना पर चाईबासा एसपी के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया. अभियान के क्रम में 6.15 बजे से 6.30 बजे पूर्वाह्न के बीच में सोनुवा थाना क्षेत्र के विलायती टोला के समीप जंगल में नक्सली की ओर से सुरक्षाबलों को देखकर गोलाबारी प्रारंभ कर दी गई. आत्मरक्षार्थ सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सलक दस्ता के सदस्य घने जंगल का लाभ लेते हुए भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के लोमगा टोला कुसुम निवासी जोनल कमेटी सदस्य विनय गंझू उर्फ संजय गंझू उर्फ बारिया उर्फ भुखन उर्फ संजय और बोकारो जिले के नवाडीह थाना क्षेत्र के गोरगोरवा निवासी एरिया कमेटी सदस्य हेमन्ती मंझियाईन का शव बरामद किया गया. इसके अलावे 2 इंसास रायफल, 556 एमएम का 313 गोली, 9 इंसास मँगजीन, 5 मेट्रोला सेट, 28 डेटोनेटर, 2 मैगजीन पाउच, 4 काला वर्दी पेन्ट, 2 काला वर्दी शर्ट, 1 मोबाईल, 15 पेन ड्राइव, 3 काला बेल्ट, 2 काम्बैट टोपी, 5 पीट्टू, 6 मोबाईल चार्जर, 1 पावर बैंक, 3 रेडियों सेट, 7 सुखा बैटरी, 9 वोल्ट का 4 बैटरी, 4 बैटरी, 1 चार्जर, 5 सीलिंग, 5 टॉर्च, 2 रस्सी, 3 कंबल, 2 काला गमछा, 1 स्लीपिंग बैग, 3 हाथ घड़ी, 2 स्टेप्लाईजर, 3 स्क्रू ड्राइवर, एक जोड़ा जंगल शूज, 5 जूती, लेखन सामग्री, डायरी, 12 पानी बोतल, सिविल कपड़ा, 4 छाता, 5 लीटर कैन, 2 ओटीजी और अन्य दैनिक उपयोग की सामान सुरक्षाबलों ने बरामद किया.
संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.