Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में कटिहार जिले के कोड़ा प्रखंड की रामपुर स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर से 166.96 करोड़ रुपये की 145 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसमें 56.50 करोड़ रुपये की 88 योजनाओं का उद्घाटन और 110.48 करोड़ रुपये की 57 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. मुख्यमंत्री ने गोगाबील झील का संरक्षण व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की है. इसके अलावे राजेन्द्र स्टेडियम को स्र्पोट्स कम्पलेक्स के रूप में विकसित किया जायेगा. आजमनगर प्रखंड में स्थित पौराणिक एवं प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर का विकास एवं सौदर्याकरण किया जायेगा. राजेन्द्र प्रसाद पथ से मिरचाईबाड़ी रोड तक आरओबी एवं एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जायेगा. नगर निगम के अंतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जायेगा. जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा. कटिहार, आजमनगर, कोढ़ा, फलका, बरारी एवं प्राणपुर में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा डडखोरा प्रखंड में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण कराया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कोड़ा प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रामपुर पंचायत सरकार भवन स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मनरेगा भवन, पैक्स भवन और लोक सेवाओं का अधिकार केंद्र का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया और वहां के बच्चों से बात कर शैक्षणिक कार्य आदि की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने खेल मैदान का फीता काटकर उ‌द्घाटन किया और वहां मौजूद खिलाड़ियों से मुलाकात की.
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *