Ranchi: धनबाद के मधुबन हिसक झड़प मामले में डीएसपी पुरुषोतम कुमार सिंह को पत्थर मारकर जख्मी करने वाले आरोपी रौशन यादव समेत चार आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी आरोपी में मधुबन थाना क्षेत्र के आशाकोठी खटाल के रहने वाले कारु यादव उर्फ देवेंद्र यादव, रौशन यादव, खरखरी कॉलोनी निवासी बजरंगी पासवान उर्फ धर्मेन्द्र कुमार और बरोरा थाना क्षेत्र के हरिणा के रहने वाले नरेश कुमार यादव का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 7.65 एमएम का एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 3 गोली, 4 मोबाइल और 7,85,900 रुयये नकद पुलिस ने बरामद किया है. गुरुवार को घटना की जानकारी देते हुए धनबाद एसएसपी ने बताया कि 9 जनवरी को धर्माबाध ओपी तथा मधुबन थाना क्षेत्र में हुए हिंसक झड़प मामले में मधुबन थाना (कांड सं0- 01/25, 02/25 एवं 03/25) में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई. दर्ज किये गये तीनो मामले में संलिप्त विभिन्न आरोपी एवं घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित की गयी थी. इसी क्रम में विशेष छापामारी दल सघन छापामारी के दौरान चारो आरोपी को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया. पुछताछ के दौरान आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. इसी कड़ी में गिरफ्तार मुख्य आरोपी कारु यादव उर्फ देवेन्द्र यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. कारू यादव व इनके सहयोगियों की निशानदेही पर एक 7.65 एमएम का देसी पिस्टल, 3 गोली तथा 7,85,900 रुपये बरामद किया गया. अवैध हथियार बरामदगी के आधार पर अलग से मधुबन थाना (कांड सं0-11/25) मामला दर्ज किया गया है. इस प्रकार मधुबन थाना कांड संख्या- 02/25 में तीन गिरफ्तारियाँ तथा मधुबन थाना कांड सं0-11/25 में एक गिरफ्तारी अबतक 18 गिरप्तारियाँ हो चुकी है.